माथे पर चंदन लगाने के फायदे | Applying Chandan (Sandalwood) on Forehead | Benefits | Boldsky

2018-01-29 13

Sandalwood/ Chandan has medicinal and religious significance. The tradition of applying sandalwood (Chandan) on the forehead in India is very old. The reason behind this is that by applying sandalwood , the concentration increases and it gives coolness to the mind. These facts have also been confirmed in many research.Also many women use sandalwood as a beauty product. Check out this video to know what benefits we get by applying sandalwood.

चंदन एक पवित्र औषधीय और धार्मिक महत्व की चीज है। भारत में माथे पर चंदन का तिलक लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है। इसके पीछे का तर्क है कि चंदन का तिलक लगाने से एकाग्रता बढ़ती है और दिमाग को ठंडक पहुंचती है। कई सार अध्ययों में भी इन तथ्यों की पुष्टि हुई है। साथ ही आज भी कई घरों में महिलाऐं चंदन का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह करती हैं । आइए जानते हैं कि चंदन लगाने से हमें और कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं।

Videos similaires